समाजसेवी की पुण्यतिथि पर होंगे विविध कार्यक्रम

मऊ: समाजसेवी इंजीनियर दिवंगत जगत नारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार शारदा नारायण हास्पिटल सहित आजमगढ़ मंडल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ संजय सिंह ने बताया कि जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी, शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ किया गया है। सोमवार को रुद्राभिषेक के पश्चात मंगलवार को सुबह गायत्री महायज्ञ किया जाएगा। दिनभर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उपरांत शाम को भजन संध्या एवं शांति भोज का आयोजन किया गया है। डॉ सिंह ने बताया कि पूज्य पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज