शराब खाना हटाओ आंदोलन के 25 वर्ष पूरे

4अप्रैल, मऊ सहादत पुरा शराब खाना हटाओ आन्दोलन की वर्षी पर आन्दोलन मे शहीद केवली राजभर व साथियों को सहादत पुरा मे एक श्रद्धांजलि सभा कर किया गया याद. श्रद्धांजलि सभा मे सबसे पहले शहीदों के चित्रों पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शराब खाना हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक और भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि गरीब मजदूरों की बस्ती से शराब की दुकान को हटाने की जो लड़ाई गरीब मजदूरों ने अपनी एकता के संघर्ष की बदौलत जीती उसके लिए गरीबों मजदूरों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए प्रशासन ने जो दमन-उत्पीड़न किया उससे हमारी एक आंदोलनकारी केवली देवी को जान गंवानी पड़ी थी. साथ ही पूरे मोहल्ले को पुलिसिया उत्पीड़न और दमन का शिकार होना पड़ा था. आज भी पाचसों निर्दोष मोहल्ले वाले मुकदमोनों के लिए अदालतों के चक्कर काट रहे हैं. इस दौरान उत्पीड़न और दमन के शिकार कई साथियों ने समय से पहले ही हम लोगों का साथ छोड़ दुनिया से चले गए हैं. उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी सरकार गरीबों मजदूरों के जायज मांगों पर भी दमन उत्पीड़न का सहारा लेती है. हम गरीब मजदूरों को कीमती शहादत से हासिल इस जीत को आगे ले जाने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा. गरीब मजदूर विरोधी विचारों के खिलाफ सचेत रहना होगा. वार्ड सभासद शालिनी राजभर के प्रतिनिधि विष्णु राजभर ने कहा कि हम मुहल्लेवासी अपने इस कीमती हासिल जीत को जायज नहीं जाने देंगे. इसको लेकर घर-घर जागरूकता और बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के साथ सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ प्रचार प्रसार का अभियान चलाते रहेंगे. यही हमारे शहीदों को सही श्रद्धांजलि होगी. सभा में प्रमुख रूप से रामबली राजभर, फेकू राजभर, राम प्रसाद राजभर, जगदीश राजभर, शालिनी राजभर सभासद, सुमित्रा राजभर, सुखिया राजभर,निशा राजभर,मंजू राजभर चनरमी राजभर, तजिया राजभर, सुनीता राजभर, सावित्री राजभर,दुर्गावती राजभर, सुमित्रा राजभर, शारदा राजभर राधा राजभर, अमृता राजभर, निर्मला राजभर, सूरज सोनकर,अंगद राजभर, संतोष सोनकर, वीरेंद्र राजभर आशुतोष राजभर,विनोद राजभर, ओमप्रकाश, सुजीत मद्धेशिया, रमेश राजभर, मुन्नू राजभर, अंशु यादव,गोलू राजभर, मोनू गुप्त, पवन यादव,मुरारी राजभर,विनोद गुप्ता राजकुमार मद्धेशिया,,मनोज राजभर आदि उपस्थित रहे. *बसंत कुमार द्वारा जारी* 9451 652 404
