दुबारी के विभिन्न स्थानों पर आरओ प्लांट खराब, शीतल जल को तरसे राहगीर, किया प्रदर्शन

फतेहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा दुबारी के अधिकतर आरओ प्लांट खराब होने के कारण शोपीस बने हैं केवल बैनर टांगने के काम आ रहे राहगीर पीने के पानी की एक बूंद के लिए भटकने को मजबूर हैं। सोमवार दोपहर 2 बजे इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बावजूद ग्राम प्रधान खराब पड़े प्लांटों की मरम्मत नहीं करवा रहे है लापरवाही के कारण दुबारी काली चौरा, दुबारी बाजार,महावीर चौरा के स्थानों पर लाखों रुपये खर्च कर आमजन को शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट का निर्माण हुआ था जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या भ्रष्टाचार का आलम, चंद पैसे के खर्च के अभाव में तीनों आरओ प्लांटों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। चिलचिलाती गर्मी में पानी की आस लेकर प्लांट तक जाने वाला व्यक्ति ग्राम प्रधान को कोसते हुए वापस लौटने को मजबूर है। वही जब इस मुद्दे पर बाद बीडीओ अनिल मौर्य से करना चाहा तो फोन ही रिसीव नहीं हुआ। सुनिए ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा



अन्य समाचार
फेसबुक पेज