शहरी समन्वय समिति की बैठक, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, विभागों के आपसी सामंजस्य पर जोर

मऊ, 25 सितंबर 2024

जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह के निर्देश पर शहरी समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरएन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही, नगर निगम, आईसीडीएस, डूडा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम), बेसिक शिक्षा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहीं सहयोगी संस्थाओं पीएसआई इंडिया , यूनिसेफ़, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जनकल्याण की योजनाओं को और भी प्रभावी बनाने के बारे में बताया गया।

नोडल और अधिकारी शहरी स्वास्थ मिशन डा आर एन सिंह ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सही तरीके के परामर्श पर जोर दिया जाए साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं जैसे नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं, संचारी रोग एवं किशोर किशोरी स्वास्थ्य को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों के समन्वय बनकर चलने का सुझाव दिया गया। सभी जानकारी दी गई कि बेहतर कार्य प्रणाली को विकसित करने के लिए सरकारी विभागों का आपस में सामंजस्य बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों से ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है।

जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह ने उपस्थित नगर इकाई के प्रतिनिधियों को शहरी क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे हेल्थ वेलनेस सेंटर मतलूपुर और खाव्जाजहपुर के बारे में सबको जानकारी दी। यूनिसेफ के डीएमसी सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चों को नियमित टीकाकरण के साथ ही रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराया जाए। इसपर सभी नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने टीकाकरण प्रोग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका और उनके सेवा कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन शहरी स्वास्थ मिशन के जिला कॉर्डिनेटर देवेन्द्र प्रताप द्वारा किया गया उन्होंने शहरी समन्वय समिति के उद्देश्य एवं समिति के सदस्यों के बारे में सबको अवगत कराया। पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि शहरी समन्वय समिति मीटिंग में लिए गए निर्णय के बाद नगर पालिका, विकास भवन एवं सीएमओ ऑफिस परिसर में में कॉन्डोम बॉक्स लगवा दिये गए है और इस प्रयास और लाभार्थियों द्वारा उपयोग की सभी ने सराहना की है। बैठक में जनपद के शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं जैसे- ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला जांच, प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसव सेवाएं, परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एवं परामर्श, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं गैर संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। वर्ष 2024 की अवधि में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मुहैया करायी जा रहीं सेवाओं की प्रगति के बारे में बताया गया। इस बैठक में अपर सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, डीईआईसी मैनेजर अरविन्द कुमार वर्मा भी उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज