आज के समय में बढ़ रही रील्स की प्रासंगिकता और उसके विषय पर ध्यान दे रहे हैं अधिवक्ता शिवम सिंह पालीवाल

वर्तमान समय को देखते हुए आम आदमी को ध्यान देने योग्य बाते

आज कल इंस्टाग्राम पर रील बनाने का प्रचलन है नाचने, गाने, प्रैंक तक तो समझ आता है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी प्रोफेशनल लोग रील बना रहे ,लाइक शेयर व्यूज के चक्कर में कुछ भी कंटेंट बना दे रहे जिसका वास्तविक जीवन से कोई लेना देना नहीं है आज के समय में हर क्षेत्र में फर्जी बढ़ती भीड़ में सही डॉक्टर,सही वकील सही शिक्षक मिल जाए तो बहुत अच्छी भाग्य है आपकी ऐसे में मैं शिवम सिंह पालीवाल अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज जरूरी कुछ बाते आप को बता रहे

रील देख कर आप डॉक्टर का चयन न करे न ही उसके निर्देश का पालन करे बल्कि स्वयं डॉक्टर के बारे में पता लगा कर ही इलाज कराए , आपका पैसा और शरीर दोनों को लाभ मिलेगा 2 अक्सर हम रील में वकीलों का मनगढ़ंत बातो को देख कर सलाह लेते है ,जबकि वो रीलबाज वकील आपको कोर्ट में देखने को शायद ही मिले लोग इनके वीडियोज देख कर फंस जाते है पैसे के साथ साथ समय और मुकदमा दोनों खराब हो जाता है सही वकील आपको सही सलाह देगा आपको खुश करने के लिए झूठ नहीं बोलेगा, वकील के बारे में जानने के लिए कहा उसका ऑफिस है किस कोर्ट में काम करते है किस क्षेत्र में जायदा काम किए है ये सब आपको पता करना होगा जो कि आप जा कर या ऑनलाइन भी पता कर सकते उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर से ठीक वैसे ही शिक्षक के बारे में पता लगाए सबसे जायदा आप फूड ब्लॉगर को देखते है जबकि सबसे जायदा वही धोखा होता है आज के दौर में परख की जरूरत है नोट रील और रीयल में अंतर होता है चाहे कोई क्षेत्र हो



अन्य समाचार
फेसबुक पेज