100 दिनों तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

भारत सरकार द्वारा संकल्प - HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत स्तर पर निर्धारित किए गए. जिसके अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 29/06/24 को महिला चिकित्सालय मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज़ पर गर्भधारणपूर्व और प्रसवपूर्व निदान - तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से मीरा यादव द्वारा वर्तमान समय में बालिकाओं के गिर रहे लिंगानुपात के बारे में जानकारी दी गई तथा PCPNDT ACT के बारे में जागरूक किया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। वन स्टॉप सेंटर से पवन कुमार द्वारा बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया गया एवं वर्तमान समय में बच्चों के उज्ज्वल विकास हेतु माता-पिता की अहम भूमिकाओं के बारे में बात की गई तथा साथ ही साथ सभी को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे मे विस्तार से बताया गया कार्यक्रम मे जिला महिला अस्पताल से ए0एन0एम0, जी0एन0एम 0 व अन्य लोग उपस्थित रहे.



अन्य समाचार
फेसबुक पेज