रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को

जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई०टी०आई० परिसर सहादतपुरा मऊ में दिनांक 28 जून 2024 को बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु क्वेश कार्प लि० (टाटा गुजरात) कम्पनी, बाम्बे इन्टग्रेटेड सिक्योरिटी इण्डिया लि०, बजाज एलियांज लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि०, एस०बी०आई० लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि०, डिक्शन प्रा०लि० नोएडा, द्वारा कैम्पस किया जायेगा। जिसमें अभ्यर्थियों को 10000 से 16000 वेतन मान मिलेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.inपर ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य है। ऑनलाईन पंजीयन करने के लिए सबसे पहले वे rojgaarsangam.up.gov.in

को अपने ब्राउजर मे खोलें इसके बाद sign up/log in मेन्यू मे जाकर job seeker ऑपशन का चयन करें। जॉबसीकर आप्शन पे क्लिक करने के उपरान्त साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर समस्त वांछित सूचनाये भरनी है। रजिस्टर फार में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला है कैम्पस स्टूडेन्ट दूसरा है जनरल जॉब सीकर का। अगर वर्तमान समय में किसी कैम्पस, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अन्तिम वर्ष के छात्र है तो कैंपश स्टूडेन्ट आप्शन सेलेक्ट करना है। यदि आप पास-आउट है तो जनरल जॉब-सीकर आप्शन सेलेक्ट करना है।

यहाँ से अपनी समस्त सूचनाये जैसे की पर्सनल डिटेल, परमानेंट एड्रेस, फिजिकल डिटेल्स, कैरियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, लैगवेग्ज, और स्किल आदि भरेंगे। एक्पीरियेन्श भरने के लिए न्यू एक्पीरियेन्श बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डाक्यूमेन्ट अपलोड करने के लिए माय डाम्यूमेन्ट बटन पर क्लिक कर डाक्यूमेन्ट अपलोड करना है। प्रिन्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गयी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज