अरशद जमाल ने पालिका अधिवक्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक, वादों के शीघ्र निपटारे पर जोर

पालिका के वादों की कुशल पैरवी आवश्यक, पालिका अधिवक्ता जिम्मेदारी से करें काम-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। सरकारी सम्पत्तियों के संरक्षण व देख-रेख तथा मुकदमों की कुशल पैरवी की समीक्षा हेतु आज नगर पालिका परिषद के अधिवक्ताओं के साथ लम्बी समीक्षा बैठक चली। इस अत्यन्त महत्वपूर्ण विधिक समीक्षा बैठक में उच्च न्यायलय के अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, क्लेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, दीवानी परिसर के अधिवक्ता विनोद राय, दीवानी कचहरी आजमगढ़ के अधिवक्ता सुनील सिंह, तहसील सदर के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद, ईपीएफ वाराणसी के अधिवक्ता छोटे लाल मौर्य, नगर पालिका के कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुहम्मद फैसल समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व पैरोकार आदि उपस्थित रहे।

इस बैठक में नगर पालिका परिषद से सम्बन्धित वादों तथा जनहित के विवादित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा वादों से सम्बन्धित वास्तविकता एवं साक्ष्यों के संदर्भ में अपने पक्ष को न्यायालय में मजबूती से ¬प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष जी ने बताया कि बहुत सी ऐसी सरकारी सम्पत्तियां हैं जिन पर लोगों का अवैध कब्जा है जिन पर सम्बन्धित न्यायालयों में मजबूत पैरवी के अभाव में या राजस्व विभाग के कम सहयोग के कारण कब्जा नहीं मिल पा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में बताते हुये कहा कि समीक्षा के दौरान पता चला कि तहसील में ही नगर पालिका से सम्बन्धित लगभग 400 से अधिक वाद विचाराधीन हैं, जबकि सिविल कोर्ट में लगभग 100 एवं हाई कोर्ट में लगभग 45 तथा इसी प्रकार कलेक्ट्रेट मऊ में लगभग 240 मुकदमें विचाराधीन हैं। इस विधिक समीक्षा बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अधिवक्ताओं से कहा कि मैं यह चाहता हूँ कि पालिका का जो भी वाद न्यायालय में विचाराधीन है उसे शीघ्रताशीघ्र न्यायालय द्वारा निस्तारित कराने में आप प्रभावी पैरवी करें ताकि जनहित में विकास के मार्ग में विद्यमान अवरोध को दूर करते हुये पालिका अपनी सम्पत्तियों पर कब्जा प्राप्त कर जनहित से सम्बद्ध अपनी भावी योजनाओं को जमीन पर उतारने हेतु उन पर आवश्यक निर्माण कार्य करा सके ताकि नगरवासियों को और अधिक बुनियादी सुविधायें उपलब्ध हों। इसके लिये पालिका के वादों की कुशल पैरवी नितांत आवश्यक है जिसके लिये आप पालिका अधिवक्ता के रूप में और अधिक जिम्मेदारी से काम करें। इस परिप्रेक्ष्य में पालिका अध्यक्ष के रूप में मैं आपको हर प्रकार से अपने स्तर से सहयोग एवं सहायता प्रदान करूँगा। उन्होंने यह भी बताया कि समीक्षा के दौरान वादों के संदर्भ में पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी। वाद से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं को मद्देनजर रखकर लापरवाही या शिथिलता का संज्ञान लेते हुये सभी मुकदमों में प्रभावी पैरवी के लिये अधिवक्ताओं और नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों व पैरोकारों को आज की बैठक में कसा गया तथा उनकी जवाब्देही तय करने पर भी विचार किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज