जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

खेल प्रोत्साहन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में ओपन जिम में इंटरलॉकिंग का कार्य नगर पालिका द्वारा करा दिया गया है तथा बैडमिंटन हाल में अपग्रेडेशन का भी कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन हाल में लगे इनवर्टर की दोनों बैटरी खराब होने के उपरांत उसको बदल दिया गया है। परंतु बैडमिंटन हॉल में ही इनवर्टर के विद्युत तार की वायरिंग ठीक कराने का कार्य अभी भी शेष है। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियत तिथियो में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के दृष्टिगत जनपद में लोकप्रिय दो खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में सभी सदस्यों द्वारा हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल का जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराए जाने हेतु निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने इस खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में वायरिंग के कार्य एवं नगर पालिका से संबंधित जितने भी कार्य अभी तक अपूर्ण है उसको पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला क्रीड़ा अधिकारी केवल स्टेडियम तक ही सीमित न रहे। खेल प्रतियोगिता में जनपद के समस्त वर्ग के व्यक्तियों को जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विशेष कर महिलाओं को खेल प्रति जागरूक कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। इसके उपरांत दिव्यांग लोगों को भी खेल के प्रति जागरूक करें। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज