जातिवाद के ग्रहण को खत्म करना ही मेरा लक्ष्य -एक शर्मा

मऊ, प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ने अपने गृह जनपद दौरे की शुरुआत एनडीए प्रत्याशी डा अरविंद राजभर के समर्थन में कोपागंज में जनसंपर्क अभियान से की।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना के चिरैयाकोट, रायपुर, सिरसा, कमथरी चट्टी, रानीपुर, खिरिया, काझा पश्चिम पोखरा, प्रभुतण्डा में आयोजित जन-चौपाल को भी सम्बोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो जातिवाद का ग्रहण लग चुका है, उसे हम सब को मिलकर हटाना है। पिछले लोकसभा चुनाव में आप सबने जाति को देखते हुए एक ऐसे प्रत्याशी को जिताकर लोकसभा भेजा, जिसका पूरा कार्यकाल जेल में ही बीत गया। इसीलिए इस चुनाव में जातिवाद में न पड़ते हुए हमें एनडीए के प्रत्याशी डा अरविंद राजभर को छड़ी चुनाव निशान का बटन दबाकर भारी मतों से जिताना है और घोसी लोकसभा में कमल खिलाकर डबल इंजन सरकार का लाभ उठाना है।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मैं आपके गाँव का ही बेटा हूं, मुझसे इतने कम समय में जितना हो पाया है मैंने किया है। और इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी निरंतर आपके लिए लिए, अपने जिले के लिए और इस प्रदेश के लिए हमेशा करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो पाया है जब केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की डबल इंजन सरकार है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार का यही फायदा होता है।। उन्होंने कहा कि चुनाव में जातिवाद का ग्रहण लग चूका है। हमें इस ग्रहण को हटाने का काम करना है। मत्री श्री शर्मा ने कह कि इस चुनाव में हमें जातिवाद में नहीं पड़ना है। इसके पहले के चुनाव में आपने अपनी ही जाती को वोट देकर जिताया था। क्या मिला... पूरे 5 साल सांसद का चेहरा तक देखने को तरस गए। पूरा कार्यकाल में वह सांसद जेल में बंद रहे। ऐसे जातिवाद का क्या फायद ? उन्होंने कहा कि हमें हवा के विपरीत नहीं चलना चाहिए। इतना तो आप सब जानते ही हैं कि देश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बन रही है और मोदी जी प्रधानमंत्री बन रहे हैं। प्रदेश में योगी जी हैं ही, इसी तरह आप अपने लोकसभा में भी जब एनडीए गठबंधन की सरकार बनायेंगे तो उसका लाभ आपको ही सीधे मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज