स्वास्थ्य सेवाओं के रिपोर्ट पोर्टल पर करें दर्ज – सीएमओ

नियमित टीकाकरण की जानकारी को समय पर रिपोर्ट करें – डीएमसी

मऊ, 24 जुलाई 2024

नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन सीएमओ ऑफिस के सभागार में सीएमओ डा नंदकुमार की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने बताया की मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने मे परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। यही वजह है कि जिन लोगों को का परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थाई साधन अपना सकते हैं। ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच चल रहे विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में सेवा ले सकते हैं और उन्होंने कहा की इस पखवाड़े में हमारी सहयोगी संस्था यूपीटीएसयू और पीएसआई इंडिया भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर एन सिंह ने बताया कि परिवार की खुशहाली , शिक्षा,स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है। जब परिवार सीमित होगा आज के समय में संतुलन बनाए रखने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण की ज्यादा जरूरत है। निजी अस्पतालो को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही जिससे कि प्रसव पूर्व सुविधाये, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन और बच्चों को नियमित टिकाकरण की रिपोर्ट प्राप्त हो, साथ ही भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेट एंड इनफॉरमेशन सिस्टम एचएमआई एस पर डाटा अकित कि जाये और कहा की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर माह परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अवश्य करें। साथ ही नियमित अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को और मजबूत बनाये। यूनिसेफ डीएमसी सौरभ सिंह ने बताया की बच्चों को नियमित टिकाकरण के साथ ही रिपोर्ट भी समय से प्राप्त हो, इसपर सभी नगरीय सवस्थ केन्द्रो को ध्यान देने की आवश्यकता है । पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया ने अपने प्रेजेंटेशन में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में नगरीय क्षेत्र में जो कार्यक्रम आयोजित किये गए और साथ ही उन्होंने विश्व जनसख्या पखवाड़े में नगरीय क्षेत्र के अभी तक के प्रदर्शन से भी सभी को अवगत कराया । समीक्षा बैठक का संचालन देवेंद्र प्रताप अर्बन कोऑर्डिनेटर ने किया एवं उन्होंने जून एवं जुलाई महीने में नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी, टीकाकरण ,प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच ,आउटरीच सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इस कार्यशाला में अपर सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये, यू-पीएचसी के प्रभारी चिकित्सालय अधिकारिय डा. जावेद अख्तर, डा. अभिषेक राय , बबलू कुमार, सौरभ साहनी के साथ फार्मासिस्ट बाला, प्रमोद कुमार दुबे, यूपीटीएसयू के मु.शरीफ, महिला चिकित्सालय से डॉ मिथलेश कुमार हॉस्पिटल मैनेजर, यूनिसेफ से रजिया, स्टाफ़ नर्स ने भी भाग लिया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज