रेलवे में चोरी करने वाले दो अभियुक्तो को Rpf में पड़ा

विषय:-रेसुब पोस्ट /मऊ तथा अआशा/ वाराणसी के द्वारा रिसीवर सहित दो अपराधियों को 3आरपी (यूपी)एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार करने के संबंध में:-

आज दिनांक 23.07.2024 को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ )ईस्ट मऊ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/ मऊ को अवगत कराया गया कि बेल्थरा रोड एवं तूतीपार रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 29/02 के पास कर 04 जागल प्लेट एवं 02 फिश प्लेट की चोरी हुई है ।उक्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव,हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव,कांस्टेबल राम प्रकाश सिंह दोनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/ मऊ कांस्टेबल प्रमोद कुमार /रेलवे सुरक्षा बल चौकी /इंदारा तथा उप निरीक्षक हरिश्चंद्र /अआशा/वाराणसी द्वारा आपराधिक पताराशि सुरागरसी के क्रम में मुखबिर सूचना पर बेल्थरा रोड बाजार स्थित इमलिया रोड के पास स्थित कबड्डी की दुकान में दबिश मार कर उक्त मामले में चोरी हुई उक्त जगल प्लेट तथा फिश प्लेट की बरामदगी व चोरी करने वाले अभियुक्त तथा उक्त मामले में चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त कबाड़ दुकान के संचालक को 3RP(UP) Act के अन्तर्गत समय 16:30 बजे गिरफ्तार किया गया। विवरण इस प्रकार है अभियुक्त का नाम:- 1. गोली राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी उभाव थाना उभाव जिला बलिया उम्र 19 वर्ष 2. इरफान अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी बेल्थरा रोड बिचला पोखड़ा थाना उभाव जिला बलिया उम्र वर्ष 22(रिसीवर) चोरी की संपत्ति:- 04 अदद जागल प्लेट, 2 अदद फिश प्लेट बरामद संपत्ति : 04अदद जागल प्लेट,02 अदद फिश प्लेट वजन व कीमत 90kg व 5400/रू उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ पर मुकदमा अपराध संख्या 06/24 अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act सरकार बनाम गोली राजभर आदि दिनांक 23.7.2024 पंजीकृत कर मामले की जांच सऊनि राम नयन सिंह द्वारा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मऊ



अन्य समाचार
फेसबुक पेज