लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृतक के आश्रितों को 15-15 लाख की दी गई अनुग्रह राशि

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निहित नियमों एवं शर्तों के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन के दौरान हुई मृत्यु के फलस्वरुप उनके आश्रितों को 15-15 लाख अनुग्रह राशि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा प्रदान की गई।

जनपद में कुल 03 कर्मचारियों की मृत्यु निर्वाचन के दौरान हुई थी, जिसमें श्रीमती शाहेदा बानो मतदान अधिकारी द्वितीय निवासी 87ए 89बी हुसैनपुरा, मऊनाथ भंजन जनपद मऊ की वैध आश्रिता पुत्री श्रीमती गुल अफरोज, होमगार्ड स्व0 श्री प्रेमचंद वर्मा पुत्र श्री राम अवध वर्मा रे0न0 5093021195 कंपनी रतनपुरा जनपद मऊ निवासी ग्राम व पोस्ट अईलख, थाना हलधरपुर, जनपद मऊ के वैध आश्रिता पत्नी श्रीमती उषा देवी तथा होमगार्ड स्वर्गीय ओमकार नाथ वर्मा पुत्र श्री सूबेदार वर्मा रे0न0 1090021067 कंपनी बलहा, जनपद बहराइच, निवासी ग्राम मोतीपुरवा, पोस्ट घरघुट्टा, थाना नानपारा, जनपद बहराइच की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु के फल स्वरुप उनके वैध आश्रिता पत्नी श्रीमती सिताला उर्फ शिव देवी इस प्रकार तीनों आश्रितों को रुपए 15-15 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से लेखाकार अरविंद राय एवं वरिष्ठ लिपिक प्रफुल्ल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज