सावधान, कहीं आपके बगल में कोई चोर तो काम नहीं कर रहा!

मऊ जिले के थाना कोतवाली के भीटी में बीते 30अप्रैल की रात में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के सामने से ट्रैक्टर को ट्राली समेत चोरी कर लिया गया था। अगले दिन दुकान मालिक द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पड़ोसी नकाबपोश चोर द्वारा चोरी का खुलासा हुआ।
क्या है पूरी घटना
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भीटी क्षेत्र के स्थानीय पैलेस के बगल में स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के मालिक को 01मई की सुबह में उनके कर्मचारियों ने फोन किया कि बीते शाम उनके द्वारा जो ट्रैक्टर और ट्राली दुकान के सामने लाक करके गए थे वह मौके पर नहीं है। आनन फानन में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया तो उसमें एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर को स्टार्ट कर लेकर जाते दिखाई पड़ा।
इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मऊ कोतवाली पुलिस नकाबपोश चोर की तलाश शुरू कर देती है, और फिर धीरे-धीरे जांच थाना रानीपुर के खुरहट स्थित गांव के पास जाकर खत्म होती है। जो खुलासा होता है, और चोर की कहानी सुनी तो तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक जाती है। दरअसल कर कोई और नहीं बल्कि बगल में स्थित शादी विवाह के लिए बने मैरिज हाल प्रताप पैलेस में काम करने वाला नितेश नाम का 23 वर्षीय युवक था जो की जल्द ही इसी तरह के मामलों में जमानत पर जेल से छूट कर आया था और उसे मैरिज लॉन में बतौर वेटर का काम किया करता था। मौका देखकर इसी तरह के चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी की मदद से हुए इस खुलासे के बाद अब उसे क्षेत्र में अन्य चोरियों की भी जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि बीते 30 अप्रैल की एक चोरी की घटना के मामले में मऊ कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करके जांच की गई तो जिसमें 50 सीसीटीवी कैमरों का साक्ष्य इकट्ठा किया गया। जिसमें पता चला की चोरी किया गया ट्रैक्टर खुरहट बाजार की तरफ गया है। इसी विवेचना के आधार पर नितेश जिसकी उम्र 23 वर्ष है उसे कोतवाली पुलिस द्वारा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से ट्रैक्टर और ट्राली साथ में 315 बोर तमंचा और एक अदत कारतूस भी बरामद किया गया। इसके मामले में एक और बात पता चली की यह पहले शराब की दुकानों पर लूटपाट किया करता था और साथ में मोबाइल छीनैति का भी किया करता था। इस अभियुक्त पर पहले आठ मुकदमे थे, अब इस पर कुल 09 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।