जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

पांच बार से अधिक ई चालान होने पर गाड़ियों को सीज करने की होगी कार्रवाई:- जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश केन ने बताया कि कुल 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 7 ब्लैक स्पॉट एन एच आई के अंतर्गत है एवं उनके पूर्ण होने की कार्रवाई हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चिन्हित 20 ब्लैक स्पॉट हेतु प्रस्ताव मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है। बजट आवंटन के उपरांत तत्काल कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। बडागांव संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड लगाकर रंबल स्ट्रीप का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण होने पर उन्होंने तत्काल इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। फातिमा चौराहे पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं सिटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देश दिए। गत माह के सापेक्ष इस माह सड़क दुर्घटना में वृद्धि के दृष्टिगत उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त कार्यों को पूर्ण करते हुए लोगों की सुरक्षा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ को ऐसे वाहनों की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा जिनका पांच बार से अधिक ई चालान हो चुका है। उन्होंने ऐसी समस्त गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा द्वारा जाम की स्थिति पैदा करने को लेकर जिलाधिकारी ने ई रिक्शा हेतु निर्धारित रूट चार्टों के अतिरिक्त अन्य मार्गो पर पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। इस दौरान उन्होंने मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था,आवारा पशुओं पर नियंत्रण तथा ज़ेबरा क्रॉसिंग का निर्माण करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान एआरटीओ सोहेल अहमद ने बताया कि जून माह में हेलमेट के अभियोग में 685, सीट बेल्ट में 186,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने पर 82 तथा फिटनेस के अभियोग में 187 वाहनों का चालान किया गया।इसके अलावा हूटर प्रेशर हॉर्न में भी 20 चालान किए गए।शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट्स पर लगे स्पेशल टीम द्वारा विभिन्न अभियोगो में कुल 5942 चालान किया गया।इसके अलावा बिना नंबर प्लेट तथा एच एस आर पी के अभियोग में 15 वाहनों का चालान किया गया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश केन ,एआरटीओ सोहेल अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज