किसान नेता राकेश सिंह ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर के जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक शिक्षण कार्य दिवस के समय बिजली आपूर्ति करने की मांग की है क्योंकि इतना अधिक भीषण-गर्मी -धूप और उमस से कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे कक्षाओं में बीमार और बेहोश हो जा रहे हैं ।जब बच्चे स्वस्थ नहीं रहेंगे तो पढ़ाई कैसे करेंगे। जिले के इन विद्यालयों में ज्यादातर गरीब वर्ग के बच्चे पढते है। जिले के सभी प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली पंखा इनवर्टर आदि लगा है लेकिन बिजली आपूर्ति पढ़ाई के समय न होने से बच्चे बहुत ही परेशान रहते हैं इसलिए बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए पढ़ाई दिवस में प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज