समर्थ नारी ,समर्थ भारत का सराहनीय पहल

मऊ, 11 जनवरी 2025 – ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत देने और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से "समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन" ने आज पहसा क्षेत्र में कंबल वितरण और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल, लइया और ढूंढा का वितरण किया गया। साथ ही हरिजन बस्ती के निवासियों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:30 बजे हुआ। संस्था की संस्थापिका विनीता दीक्षित पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा उद्देश्य केवल ठंड से राहत देना नहीं है, बल्कि उन जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है, जो अब तक इनसे वंचित हैं। आज का यह कार्यक्रम समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सुधार लाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रयास है।" कार्यक्रम के दौरान, संस्था के सदस्यों ने हरिजन बस्ती के लोगों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया। - वृद्धा पेंशन योजना: वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली इस योजना की जानकारी दी गई। पात्र लोगों के आवेदन के लिए संगठन सहयोग करेगा। - विधवा पेंशन योजना: विधवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जाने वाली पेंशन योजना पर प्रकाश डाला गया। - प्रधानमंत्री आवास योजना: हरिजन बस्ती के जिन लोगों के पास आवास नहीं हैं, उनके नाम सूचीबद्ध कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय निर्माण योजना): बस्ती में शौचालय निर्माण के लिए पात्र परिवारों की पहचान कर सरकार से मदद दिलाने की योजना बनाई गई। - उज्ज्वला योजना: जिन घरों में अब तक एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा है, उन्हें उज्ज्वला योजना से जोड़ने का प्रयास होगा। जिलाध्यक्ष नम्रता श्रीवास्तव ने बताया, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरिजन बस्ती के कई लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हर व्यक्ति को उनके अधिकार मिले और कोई भी योजना से वंचित न रहे।" कार्यक्रम में हरिजन बस्ती के निवासियों ने इसे अपने लिए बड़ी राहत बताया। कबंल मिलने से हमें सर्दी से राहत मिलेगी। अगर यह संगठन हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएगा, तो हमारी जिंदगी बेहतर हो सकती है।" कार्यक्रम के अंत में, सभी सदस्यों और उपस्थित विनीता दीक्षित पांडेय, नम्रता श्रीवास्तव, कृष्णा खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, मधुलिका बनरवाल, ममता जयसवाल, पुष्पा जयसवाल,रीति अग्रवाल आदि लोगों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन का यह प्रयास न केवल ठंड से राहत देने का है, बल्कि समाज में जागरूकता और सशक्तिकरण का संदेश भी देता है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि सही दिशा में किए गए प्रयास समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज