वेदांत क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे एकदिवसीय क्रिकेट कैंप का हुआ आयोजन

मऊ -जनपद को क्रिकेट जगत मे नई ऊंचाई की तरफ ले जाने के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले को कोच सुन्दरम दुबे ने मुंबई मे नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस व कोचिंग देने वाले कोच प्रतीक जी को मऊ मे बुला मऊ जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए एकदिवसीय कैंप का आयोजन कराया इस एकदिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता शिवांगी मोबाइल के ओनर पंकज गौड़ जी ने किया वही करीब 70 बच्चों ने बड़ी ही बारीकीयों से अपने खेल की गलतियों को सीखा और आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी लिए प्रतीक जी के द्वारा खिलाड़ियों के बैटिंग, बॉलिंग फील्डिंग, ड्रिल्स, और हमारा खान पान कैसा होना चाहिए इस पर चर्चा हुई और सुबह 9 बजे से 4 बजे तक का पूरा सेशन चला वही वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच ने बताया की जिले के क्रिकेट को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहेगा जिससे मऊ के महिला, पुरुष दोनों वर्ग के खिलाडी आगे बढ़े जिले स्तर, प्रदेश स्तर, देश स्तर पर जिले का नाम रोशन करें ताकि एक अच्छे पटल पर मऊ जैसे शहर का भी नाम रोशन हो इस अवसर पर मेराज खान,विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सुजीत सिंह, डॉ राधेश्याम बिन्द जी, डॉ सी मौर्य जी रोहित नारायण पाण्डेय, राज राय मोंटी, डॉ सतीश कुमार सिंह जी,विकास राय, प्रियांशु राय खिलाड़ी, पत्रकार बंधु व पूरा वेदांत परिवार उपस्थित रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज