भारत को विश्व गुरु बनाने में व्यापारी समाज को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगा ।

व्यापारी ही भारत को सोने की चिड़िया बना सकता है । व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाया जाय। उक्त विचार है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डा रामगोपाल के ।वे रौजा स्थित कार्यालय में व्यापारियों को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे ।

डा गुप्त ने बताया कि गत दिनों संत कबीर नगर में आयोजित प्रादेशिक बैठक में मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल ने व्यापारियों से आवाहन किया कि हम सभी देश की विरासत और पहचान बनाने के लिए समर्पित दानवीर भामा शाह के बंसज है ।उन्होंने कहा कि किसान अगर अन्न दाता है तो व्यापारी अन्न दाता है । डा गुप्त ने मांग किया कि जी एस टी में पंजीकृत 40लाख व्यापारियों में एक विधान परिषद सदस्य चुना जाय।इसके साथ ही साथ जिला पंचायतों द्वारा लगाया जाने वाला संपत्ति कर वैभव कर तत्काल वापस लिया जाए । डा गुप्त ने बताया कि उन्हें प्रदेश कार्य समिति द्वारा संगठन को नई दिशा देने तथा मजबूत बनाने के लिएआजमगढ़ मंडल के प्रभारी का पद सौंपा गया ।मऊ जनपद से जिला महामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजहर कमाल फैजी महामंत्री महातम यादव नगर अध्यक्ष जावेद तरफदार नगर उपाध्यक्ष नीरज अग्निवेश समेत दर्जनों व्यापारियों का दल सम्मेलन में भाग लेने गया था ।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चंद कनौजिया आनंद गुप्ता अशोक सिंह हरिशंकर गुप्ता आनंद कुमार हाजी अनवर अली हाजी इफ्तेखार अहमद दिलीप मद्धेशिया अश्विनी वर्मा अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज