रोटरी क्लब ने पालिका सफाई कर्मियों को बांटा रेनकोट

फातिमा चौराहे पर स्थापित होगा बड़ा आरो वॉटर प्लांट सिस्टम

रोटरी सदस्य के मानद उपाधि से नवाजे गए पालिका के ईओ

मऊ।
--------
मऊ।नगर के इमिलिया ​स्थित रोटरी क्लब के सदस्य डा.एके रंजन के आवास पर क्लब के तत्वावधान में रेनकोट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों को क्लब के सदस्यों ने रेनकोट वितरित किया।ताकि बारिश के मौसम में सफाई कर्मी अपने दायित्व का सुरक्षा पूर्वक निर्वहन कर सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया वहीं संचालन सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि रोटरी क्लब सेवाओं के मद्देनजर निरंतर कीर्तिमान बना रही है। पालिका के इतिहास में रोटरी क्लब पहली बार सफाई कर्मियों की पीड़ा को समझ कर उन्हें रेनकोट प्रदान करने का एक पहल शुरू किया है मेरे विचार से ऐसी पहल हर संगठन और संस्था को आगे जाकर करना चाहिए ताकि सफाई कर्मियों को भी समाज के प्रति अपने दायित्व का बढ़-चढ़कर करने का हौसला आफजाई हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एससी तिवारी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हर कार्य रोटरी सदैव करती रही है । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एससी तिवारी और डॉ एच एन सिंह ,डॉ संजय सिंह ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार को रोटरी क्लब का पिन पहन कर उन्हें मानद सदस्य बनाया। यहां रोटेरियन डॉक्टर अमित रंजन ने घोषणा किया कि फातिमा चौराहे पर एक आरओ वाटर कूलर प्लांट लगाया जाएगा ताकि दूर -दराज से आने वाले राहगीरों और मरीज उनके परिजनों को पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।इस दौरान मुख्य रूप से डा.असगर अली,अजीत सिंह,डा.असलम,डा.खालिद,प्रतीक जासवाल, डा.पुष्पेन्द्र सिंह,डा.आशीष वर्मा,डा.अजय सिंह,अनूप अग्रवाल,सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज