जिलाधिकारी ने बाल संवाद कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों से संवाद कर किया उत्साह वर्धन।

जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से पढ़ाई करने हेतु किया प्रेरित।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी के विशेष पहल पर पूरे प्रदेश में इस तरह का पहला बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से अपने जिज्ञासा भरे सवालों का जवाब पाया।कार्यक्रम के प्रारंभ में रतनपुरा प्रथम विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग छात्र अंजीका वर्मा ने गुलदस्ता देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित पूरी टीम को बधाई दी। इसके अलावा समस्त बच्चों अभिभावकों एवं अध्यापकों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वकील, खिलाड़ी, डॉक्टर, एथलीट, आर्मी मैन, वैज्ञानिक बनने हेतु की जाने वाली तैयारी आदि के संबंध में जिलाधिकारी से सवाल किया। प्रश्न पूछने वालों में शिवांगी चौरसिया, प्रतिज्ञा तिवारी, आरती राय अनुग्रह सिंह चौहान, दिव्या गुप्ता, आस्था, हर्षिता, रितु, निधि चौहान, मान्या राय जैसे अन्य छात्रों ने भी जिज्ञासा भरे सवाल जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी ने समस्त सवालों के जवाब बच्चों को दिए साथ ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान उन्होंने संचारी रोगों के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया। बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में असीम क्षमता होती है वह जो चाहे कर सकते हैं आप किसी की परवाह न करते हुए जीवन में अपने निर्धारित लक्ष्य को आगे रखते हुए खूब मेहनत से पढ़ाई करें। विशेष कर कक्षा एक से 12वीं तक खूब ध्यान से पढ़ाई करें जीवन में अवश्य सफल होंगे। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को भी आवश्यक बताया इसलिए खेलकूद पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने अंदर विश्वास पैदा करने को कहा इसके अलावा उन्होंने कड़ी मेहनत करने को कहा जिसे जो लक्ष्य है वह हासिल हो सके। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित अध्यापकों एवं अभिभावकों से भी बच्चों के अंदर विश्वास पैदा करने तथा अपनी क्षमता अनुसार उनके जीवन के विकास में योगदान करने को कहा। इस दौरान दिव्यांग शिक्षक सुशील कुमार राय द्वारा विद्यालय अवधि के उपरांत भी विद्यालय परिसर की साफ सफाई करने एवं नियमित रूप से बच्चों के प्रति विशेष मेहनत करने पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा भी की। संवाद कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों द्वारा सामाजिक आर्थिक समस्याओं के निराकरण हेतु क्या किया जाए जैसे भी सवाल पूछे गए तथा जिलाधिकारी द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज