रोटरी ने सात शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से किया सम्मानित

0 शिक्षक दिवस पर साईं हॉस्पिटल के स्वागत में हुआ सम्मान समारोह

0 बच्चों और शिक्षकों ने केक काटकर मनाई खुशियां, एक दूसरे को खिलाया

मऊ। शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन की ओर से नवनिर्मित साईं हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 7 शिक्षक राष्ट्र निर्माता पुरस्कार 2024 के सम्मान से नवाजे गए। शिक्षक दिवस पर बच्चों एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर खुशियां मनाएं। एक दूसरे को केक खिलाया। यहां आयोजित शिक्षक सम्मान को संबोधित करते हुए सूक्ष्म जैव प्रौद्योगिकी संस्थान कुसमौर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नाजिया मंजर ने कहा कि मौजूदा समय में कृषि आधारित शोध अति आवश्यक हैं क्योंकि इसके बिना मनुष्य का जीवन आगे बढ़ना संभव नहीं है इसलिए कृषि को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए मौजूदा समय में कृषि क्रांति तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। चिकित्सा एवं सैन्य शिक्षा अवार्ड से नवाजे गए डॉक्टर पीएन सिंह ने कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था विदेश के मुकाबले बहुत बेहतर है यहां संस्कारों का भी समावेश होता है । ऐसे में नर्सिंग शिक्षा देश के मरीजों की सेवा करने के लिए सबसे बेहतर है। मुक बधिर दिव्यांग जनों को शिक्षित करने वाली अमर वाणी स्कूल की शिक्षिका वीना सिंह ने कहा कि समाज में हर तरह के बच्चे सामने आते हैं। इनमें कुछ दिव्यांग बच्चों को उनके मां-बाप भेदभाव के तरीके से व्यवहार करते हैं। यह कदापि उचित नहीं है , ऐसे बच्चों को समाज में बराबरी के साथ जीने का हक है। डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सर्वेश पांडेय ने कहा कि परिवारों से संस्कार गायब होते जा रहे हैं। हम एक दूसरे का सम्मान नहीं कर रहे हैं , इसका परिणाम हमारे समाज के हर वर्ग में देखने को मिल रहा है इसलिए हम सभी को परिवार से ही संस्कार बच्चों में प्रवाहित करने की जरूरत है। संस्कारवान बच्चों से ही अच्छे समाज की निर्माण संभव है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता सम्मान से नवाजे गए सेवानिवृत्ति चीफ़ प्राक्टर डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का आज भी सम्मान सुरक्षित है इसके लिए हम शिक्षकों को भी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की आवश्यकता है। तभी शिक्षक और छात्र के बीच सामंजस स्थापित हो सकेगा। योग शिक्षा से जुड़े संजीत शर्मा ने कहा कि जीवन की तमाम बीमारियां योग की विधाओं को जीवन में अपने से ठीक हो जाती हैं । ऐसे वातावरण में हमें योग के लिए हर तबके को प्रेरित करना चाहिए। रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती रहती है। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह हमारे लिए गौरव का विषय है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसी तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब आपदा से लेकर पोलियो उन्मूलन तक हर समस्या को लेकर अग्रणी भूमिका निभा चुका है आज भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्माण कर रहा है तभी समाज के बीच एक बेहतर छवि बनी हुई है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एच एन सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हम सभी एक छात्रा के रूप में अपने आप को महसूस करते हैं और शिक्षकों का सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष प्रदीप सिंह और संचालन सचिन्द्र सिंह ने किया। संयोजक डॉ ए के सिंह रहे। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब सचिव पुनीत श्रीवास्तव, शमीम अहमद, डॉक्टर एस सी तिवारी,डॉ एच एन सिंह,डॉ संजय सिंह,डॉ असगर अली,डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ एस खालिद,सौरभ बरनवाल, शादाब अंसारी,मनीष तनवानी,राकेश अग्रवाल,सूर्यप्रकाश दुबे,अमित तनवानी आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज