एंटी रोमियो स्क्वाड ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चियों को किया प्रशिक्षित

मऊ के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाये जा रहे पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन नम्बरों 1076 आदि एवं उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया । उक्त निर्देशों के क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने अपने सर्किल में एण्टी रोमियो स्क्वाड के माध्यम से कुल 51 स्थानों पर चेकिग करायी गयी जिसमें 390 व्यक्तियों को चेक किया गया , 79 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज