जिलाधिकारी ने परिवार न्यायालय/भरण पोषण से संबंधित वसूली प्रमाण पत्रों में शत् प्रतिशत वसूली के दिये निर्देश।

फरार या मौके पर नहीं मिल रहे बकायेदारों की होगी गिरफ्तारी : जिलाधिकारी।

नीलामी होने तक कुर्क चल/अचल संपत्ति बाकीदार की पत्नी को होगी सुपुर्द : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा समीक्षा के दौरान परिवार न्यायालय/भरण पोषण में सम्बन्धित वसूली की प्रगति बहुत ही खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत् प्रतिशत वसूली के निर्देश उप जिलाधिकारियो को दिए। परिवार न्यायालय/भरण पोषण से सम्बन्धित वसूली में जनपद में कुल 24 आर0सी0 में 3733700.00 रूपये की मांग के सापेक्ष 366000.00 रूपये की वसूली की गयी है। जिसके क्रम तहसील सदर में 5 आर0सी0 में 1054000.00 की मांग के सापेक्ष शून्य की वसूली, तहसील मु0बाद गोहना में 02 आर0सी0 में 483000.00 की मांग के सापेक्ष 145000.00 की वसूली, तहसील घोसी में 08 आर0सी0 में 1045500.00 रूपये मांग के सापेक्ष 96000.00 की वसूली, तहसील मधुबन में 09 आर0सी0 में 1151200.00 रूपये की मांग के सापेक्ष 125000.00 की वसूली पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह स्वंय सभी प्रकरणों समीक्षा करें एवं बकायेदार के विरूद्ध ठोस कार्यवाही भी करें ताकि बकाया वसूली जल्द से जल्द हो सके। उन्होने बकायेदारों से वसूली न होने एवं निलामी पर उपस्थित न होने पर नियमानुसार चल अचल सम्पत्ति को कुर्क कर बाकीदार की पत्नी को देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा परिवार न्यायालय/भरण पोषण से सम्बन्धित वसूली प्रमाण पत्र के सापेक्ष जो बकायेदार फरार है या मौके पर नही मिल रहें है उनको पुलिस से समन्वय स्थापित कर गिरफ्तार कराने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिये गए। इस दौरान उन्होंने परिवार न्यायालय/भरण पोषण से संबंधित वसूली प्रमाण पत्रों में शत् प्रतिशत वसूली करने हेतु प्रत्येक सप्ताह अमीनो की समीक्षा अपने स्तर पर करने के निर्देश भी समस्त उप जिलाधिकारी को दिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज