मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 18 कार्मिक हुए अनुपस्थित

अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 26 मई को

70-घोसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज एक पाली में लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया मऊ में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिसमें खलीलुर्रहमान P1, नरगिस जमाल कादरी P2, प्रियंका पांडे P2, जोगेंद्र कुमार यादव P3, निर्मला यादव P2, नरजिस फातिमा पीओ1, साजिदा बानो पीओ, मीना P3, अर्चना पासवान P1, मुन्नी तिवारी पीओ, निर्मला यादव P3, पदमा देवी पीओ1, कमला देवी P3, हुस्ना बानो P1, इसरावती देवी P3, चंद्रावती देवी P3, इनरी देवी P3, अनुराधा यादव P2 अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को एक अवसर प्रदान करते हुए जिला विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक उमेश चंद तिवारी ने निर्देश दिये कि दिनांक 26 मई 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया मऊ में आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दी जाएगी, जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदाई होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज