मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर विजिबिलिटी दिवस हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत बैठक हुई संपन्न

ट्रांसजेंडर मतदाताओं की शत प्रतिशत मतदान में होगी भागीदारी

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकास भवन सभागार में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा जो भी मतदाता अपने मत के अधिकारों को नहीं जानते हैं उनको भी जागरूक करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी करें। इसके अलावा आमजन को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें। जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर मतदाताओं की लोकसभा सामान निर्वाचन में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उपस्थित सभी ट्रांसजेंडरो को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को दिव्यांगजन क्रींड़ा प्रतियोगिता कराया जाएगा जिसमें दिव्यांगजन प्रतिभा करेंगे प्रतिभा में उत्कृष्ट स्थान पाने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज