आजमगढ़ में एक बार फिर से दिखा तेंदुआ मची दहशत

आजमगढ़ में तेंदुए से गांव व इलाके में दहशत, टनल में दिखा तेंदुआ,मौके पर वन विभाग व आलाधिकारी मौजूद रेस्क्यू जारी

आज़मगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के आसपास पिछले 10 दिनों से लोगों को तेंदुआ देखे जाने के आशंका से ग्रामीणों में भय व्याप्त था उसी से सटे निजामबाद थाना क्षेत्र में भी लोगों द्वारा तेंदुआ देखा गया लेकिन मौके से तेंदुआ बार-बार फरार हो जा रहा था जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ था,ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि तेंदुआ एक कुत्ते को लेकर ने नैपूरा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टनल नंबर 229 में कुत्ते को मारकर टनल में ले जाते हुए देखा गया,ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई मौके पर तहबरपुर और कंधरापुर की पुलिस पहुंच गई देखते ही देखते वहां भारी संख्या में भीड़ भी पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर निखिल त्रिवेदी ने मिडिया से हुई बातचीत में बताया कि सबसे पहले हम लोगों को पेशेंस रखना होगा तथा कथित तेंदुआ पुलिया के अंदर घुसा हुआ है पुलिया के एक तरफ से पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है और दूसरी तरफ से पिंजरा को लगा दिया गया है। इसको पकड़ने पर हमे 2 से 3 दिन भी लग सकता है। तेंदुआ को पकड़ते समय हमें यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि कहीं किसी को कोई जान माल का नुकसान ना हो और सुरक्षित रूप से इस तेंदुआ को भी पकड़ा जा सके हमारे वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम एक साथ काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने बताया कि इसके आगे ट्यूटोरियल क्षेत्र है वहा से आ सकता है या पूर्वांचल क्षेत्र के बलरामपुर से दिए जा सकता है यह तो जांच का विषय है आगे हमारी पहली प्राथमिकता यह होगी की पहले हमें इसे सुरक्षित रूप से पकड़ना है।

वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह यहां पर तेंदुए की होने की सूचना मिली थी सूचना मिलने के बाद हमारे वन विभाग की टीम के साथ कई रेंजो की टीम यहां सुबह से ही मौजूद है और किसी कोई हानि न पहुंचा पाए इसके लिए एक्सप्रेसवे के नीचे जो पाइप है उसको एक तरफ से बंद कर दिया गया है और दूसरी तरफ से पिंजरा को लगा दिया गया है वह जब भी बाहर की तरफ निकलेगा तो तुरंत उसे पिंजरे में कैद हो जाएगा यही हमारा सबसे सुरक्षित तरीका है ताकि ना किसी प्रकार से कोई जनता को नुकसान होगा ना ही उस तेंदुआ का कोई नुकसान होगा आगे उन्होंने बताया कि पिछले 10 से 12 दिनों से वन विभाग को किसी जानवर के घूमने की सूचना मिल रही थी लेकिन कंफर्म नहीं था कि वह तेंदुआ ही है । पर धीरे _ धीरे कई थाना क्षेत्र से कुछ वीडियो और फोटोज हमारे पास आए तब जाकर कन्फर्म हुआ कि यह तेंदुआ ही है लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं पर भी इसके द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है तो हम लोगों का भी यह प्रयास है कि सेफ पैसेज दिया जाए तो यह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाय ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज