कम प्रगति वाले विकास खंडों को निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासन निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्षा में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों में हुए संस्थागत प्रसव में विकासखंड घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहाना की प्रगति कम होने पर संबंधित अधिकारी को लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान की ब्लाकवार उपलब्धि में बड़राव की स्थिति सबसे खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की माह अप्रैल 2023 जनवरी 2024 तक की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। बैठक के दौरान एनटीइपी के तहत पीटी कांट्रैक्ट में 167 के सापेक्ष मात्र 90 की प्रगति एवं एक्सपेंडेचर में 51 प्रतिशत की प्राप्ति पाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट एवं मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा एसएनसीयू जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए शिशुओं की संख्या सबसे कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा इसके बारे में जानकारी ली गई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान ड्रग वेयरहाउस बगली पिजड़ा का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाते हुए निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के तहत माह जनवरी 2024 में 32178 गोल्डन कार्ड अप्रूव किए गए। उन्होंने बताया कि 141713 ऐसे लाभार्थी परिवार है जिनमें कम से कम एक गोल्डन कार्ड बन गया है। जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी में सैम बच्चों को माहवार भर्ती कराए जाने के विवरण में कम प्रगति वाले विकास खंडों के बारे में जानकारी ली गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आशा भुगतान, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आरबीएस के कार्यक्रम, 102 एंबुलेंस सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा और एएलएस की समीक्षा, निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने कम प्रगति वाले विकास खंडों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज