कर्नाटक की लक्ष्मी सावंत ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी कि पहली भारतीय महिला बन रचा इतिहास

अनामिका पाल की कलम से...

रश्मि सामंत कर्नाटक के मणिपाल की रहने वाली हैं। वे पहली ऐसी भारतीय महिला है जिन्हें लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष बनने का गौरव मिला है। वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्थित लिनकेयर कॉलेज से एनर्जी सिस्टम में एमएससी कर रही हैं। रश्मि को अध्यक्ष पद के लिए डाले गए 3,708 मतों में से 1,966 वोट मिले, जो बाकी उम्मीदवारों से ज्यादा थे।

अपने मेनिफेस्टो के अनुसार, रश्मि यूनिवर्सिटी और कॉलेज कॉन्फ्रेंस से उन सभी मूर्तियों को हटाने की पैरवी करती हैं जो साम्राज्यवादी हैं। उन्होंने कोरोना काल के खत्म होने तक रिहायशी जरूरतों को माफ करने की भी मांग की है। रश्मि की मां का नाम वत्सला और पिता का नाम दिनेश सामंत हैं। उन्होंने मणिपाल और उडुपी से स्कूलिंग की। उनके पिता बिजनेसमैन और मां हाउस वाइफ हैं। रश्मि ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। वर्ष 2021-22 के लिए चुने गए छात्र संघ में उपाध्यक्ष पद पर भी भारतीय मूल की देविका और ट्रस्टी के लिए धीति गोयल का च

एक छोटी लड़की की पढ़ने की इच्छा, दुनिया पर में पहचान बनाने की उसकी इच्छा, नस्लवाद और भेदभाव उसकी आँखों में चुभता है -

यह रश्मि सामंत का एक छोटा सा परिचय है। जब रश्मी को Oxford डिक्शनरी मिली तो उसने अपने पिता से पूछा कि यह क्या है। उनके पिता ने उत्तर दिया, ऑक्सफ़ोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जहाँ अध्ययन करना अपने आप में एक उपलब्धि है। यहीं से रश्मी का सफर शुरू हुआ और रश्मी ने तय कर लिया कि उसे भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करनी है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाने का अपना सपना पूरा करना है। और हकीकत बयां करती है रश्मि की किताब "ए हिंदू इन ऑक्सफोर्ड". मैंने यह किताब पहले भी पढ़ी है, लेकिन आज जब मुझे रश्मि से मिलने का मौका मिला तो मैं चौंक गयी । "उनकी बातों से ऑक्सफोर्ड की उनकी यात्रा के बारे में सुनकर मुझे सचमुच रोना आ गया। यह एक यात्रा रही है! लेकिन रश्मि ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन समर्थन के लिए उन्होंने साबित कर दिया कि जिद जिद्दीपन है और वह रूप है आपके सामने. "ऑक्सफ़ोर्ड में एक हिंदू"! रश्मी ने मुझे बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा; उनका इतिहास जांचा गया; उनकी मां की पुरानी तस्वीर फेसबुक से ली गई थी, जिसमें राम लिखा था; और उन्हें नक्सलवाद और भेदभाव के खिलाफ लड़ने वाली महिला के रूप में निशाना बनाया गया। लड़की की कहानी "ऑक्सफोर्ड में एक हिंदू" है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज