योगी सरकार के गरीब विरोधी चेहरे जनता बेहाल।... भाकपा माले

8,अक्टूबर, मऊ भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य और सीतापुर हरगांव के चर्चित जिला पंचायत सदस्य कामरेड अर्जुन लाल को जिला बदर कर और लखीमपुर खीरी के भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेज कर योगी सरकार ने अपने गरीब विरोधी चेहरे को ही प्रदर्शित किया है। क्योंकि अर्जुन लाल और रामदरश चौहान अपने अपने जिले के मजदूरों किसानों के नेता रहे हैं उनके सवालों पर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं इसी वजह से इन नेताओं के खिलाफ जिलाबदर और जेल की कार्यवाही की गई है।उक्त बातें मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी मऊ को सौपते समय भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मनमानी के खिलाफ भाकपा माले मुखर होकर लगातार विरोध कर रही है चाहे गरीबों के घरों पर बुलडोजर का मामला हो या फर्जी इनकाउंटर का मामला हो या महिला प्रश्न। इस लिए माले नेताओं को योगी सरकार फर्जी केसो मे फंसा कर जिलबदर और जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। भाकपा माले नेता ने कहा कि योगी सरकार नेताओं पर फर्जी कार्यवाही कर गरीबों की आवाज नहीं दबा सकती। कामरेड अर्जुन लाल पर से जिला बदर और कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेजने की कार्यवाही वापस नहीं ली गयी तो भाकपा माले आन्दोलन तेज करे गी। प्रदर्शन में रामनवल, शिव मूरत,कल्पनाथ, राम शबद, ओम प्रकाश,विद्याधर,शिव कुमार,महेंद्र, साधू यादव,सुरेंद्, चंद्र शेखर चौहान,गोकुल,हीरा,आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज