फर्जी क्राइम ब्रॉच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक लाख रुपये व दो मोबाईल बरामद
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी घोसी श्री दिनेश दत्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.10.2024 को थाना घोसी पुलिस द्वारा वादी उर्मिला पत्नी स्व0 कैलाश राजभर से फर्जी क्राइम ब्रॉच अधिकारी बनकर फर्जी मुकदमें में फसाकर जेल भेजने के नाम पर 01 लाख 12 हजार रुपये ठगी करने वाले को जरिये मुखबिर की सूचना पर लाखीपुर बस स्टाप घोसी से फर्जी क्राइम ब्रॉच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अभियुक्तगण कमलेश राजभर पुत्र शिवचन्द्र राजभर निवासी रघौली थाना घोसी, संदीप कुमार राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी, संदीप राजभर पुत्र रामसमुझ राजभर निवासी माछिल जमीन मछिल थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से ठगी के 01 लाख रुपये व 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 463/24 धारा 318(4),308(6),317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
*–*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1. कमलेश राजभर पुत्र शिवचन्द्र राजभर निवासी रघौली थाना घोसी जनपद मऊ ।
2. संदीप कुमार राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी जनपद मऊ ।
3. संदीप राजभर पुत्र रामसमुझ राजभर निवासी माछिल जमीन मछिल थाना घोसी जनपद मऊ ।
बरामदगी–
1. ठगी के 01 लाख रुपये ।
2. 02 अदद मोबाईल फोन ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–
1. उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह थाना घोसी जनपद मऊ ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार यादव थाना घोसी जनपद मऊ ।
3. हे0का0 संतोष कुमार यादव थाना घोसी जनपद मऊ ।
4. का0 प्रवीण कुमार थाना घोसी जनपद मऊ ।
5. का0 राहुल मिश्रा थाना घोसी जनपद मऊ ।