नवरात्री एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर की गई औचक छापेमारी

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि नवरात्री एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी-सदर, श्री अशोक कुमार तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-2, श्री सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करते हुये, मिलावट के संदेह में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 09 नमूनें खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये।

विक्रय किये जा रहे उक्त प्रतिष्ठानों पर मिथ्याछाप/अधोमानक के संदेह में लगभग 3000 लीटर एडिबल वेजिटेबल आयल, ब्राण्ड सरसोना कड़वा एक्टिव, अनुमानित मूल्य रू0 499671 तथा 22 किलोग्राम वनस्पति, ब्राण्ड डालडा, मूल्य रू0 3620 को नियमानुसार जब्त कर दिया गया। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है-हनुमान नगर भीटी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सुधीर किराना स्टोर से एडिबल वेजिटेबल आयल, ब्राण्ड सरसोना कड़वा एक्टिव, वनस्पति, ब्राण्ड डालडा के 02 नमूनें तथा देसी घी का नमूना लेकर प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु भण्डारित लगभग 3000 लीटर एडिबल वेजिटेबल आयल, ब्राण्ड सरसोना कड़वा एक्टिव, अनुमानित मूल्य रू0 499671 तथा 22 किलोग्राम वनस्पति (एक्सपायर्ड), ब्राण्ड-डालडा, मूल्य रू0 3620 को नियमानुसार जब्त कर दिया गया।पहसा स्थित श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से मूंगफली दाना का नमूना। पहसा स्थित श्री धनन्जय गुप्ता के प्रतिष्ठान से साबूदाना का नमूना। पहसा स्थित श्री धनन्जय गुप्ता के प्रतिष्ठान से मखाना का नमूना। परसूपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स गोविन्द डेयरी से पेड़ा का नमूना। तिनहरी स्थित श्री विपिन कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से साबूदाना का नमूना। संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट सिद्ध पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार राना, श्री विजय प्रकाश, श्री कुमार त्रिपाठी तथा श्रीमती रीता उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज