न्यायालय परिसर में भी दिखाई दी स्वच्छता के प्रति समर्पण
उच्च न्यायालय,इलाहाबाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांकः17.09.2024 से 02.10.2024 तक ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान’’ के अंर्तगत आज दिनांकः 02.10.2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ ,श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों का अनुकरण करने संबंधी प्रेरित किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण,अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयंसेवको द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर, साफ-सफाई/स्वच्छता हेतु अपना-अपना श्रमदान किया गया। इस दौरान पराविधिक स्वंयसेवको द्वारा बैनर एवं तख्ती के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।