महिला खेल प्रतियोगिताओं हेतु जनपदीय टीम का चयन
क्रीड़ा अधिकारी डी0पी0सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ द्वारा महिला खेल प्रतियोगिताओं हेतु जनपदीय टीम का चयन/ट्रायल किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नवत है - तैराकी एवं टेबल टेनिस जिला स्तरीय ट्रायल दिनांक 09 सितंबर 2024 एवं मंडल स्तरीय ट्रायल 10 सितंबर 2024 तथा प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 एवं 14 सितंबर को मेरठ में होगा। इसके अलावा बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल जिला स्तरीय ट्रायल दिनांक 10 सितंबर 2024 को तथा मंडल स्तरीय ट्रायल दिनांक 13 सितंबर एवं प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 सितंबर को बरेली में होगा।
उक्त चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले महिला खिलाडियों का अपने साथ आधार कार्ड एवं 3 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।