"पेड़ बचाओ-पृथ्वी बचाओ" विषय पर जनपद स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला योजना 2024-25 के अंतर्गत, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ द्वारा "पेड़ बचाओ-पृथ्वी बचाओ" विषय पर एक जनपद स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों और युवाओं के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से आई0डी0 इंटर कॉलेज, चचाईपार, मऊ पर आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से पेड़ और पृथ्वी की सुरक्षा के महत्व को चित्रों के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों के बारे में जागरूक करना था। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित डॉ. गीतिका, सहायक अध्यापिका, आर्य महिला इंटर कॉलेज चेतगंज, वाराणसी, श्रीमती शालिनी यादव, सहायक अध्यापिका, और श्री रामाश्रय यादव, कला अध्यापक, विक्ट्री इंटर कॉलेज, ने प्रतियोगियों को कला की बारीकियों के बारे में परिचित कराया। डॉ. गीतिका ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पृथ्वी के फेफड़े हैं, और इन्हें संरक्षित करना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। श्रीमती शालिनी ने कला की बारीकियों को समझाया और बच्चों को बताया कि कैसे वे कला में करियर बना सकते हैं। प्रतियोगिता में क्रमशः सहाना बानो (सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज) ने प्रथम स्थान, कुसुम (विक्ट्री इंटर कॉलेज, दोहरीघाट) ने द्वितीय स्थान, और राहुल राजभर (शहीद इंटर कॉलेज, मधुबन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को 19 सितंबर को मऊ के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित समापन समारोह में माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में आई0डी0 इंटर कॉलेज, चचाईपार, विक्ट्री इंटर कॉलेज दोहरीघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय, फतेहपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज, टाउन इंटर कॉलेज, बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह, शहीद इंटर कॉलेज मधुबन, आईडी इंटर कॉलेज चचाईपार, चंद्र पब्लिक स्कूल, टाउन इंटर कॉलेज मोहनदाबाद गोहाना, सर्वोदय इंटर कॉलेज घोसी, श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज घोसी आदि विद्यालयों के कुल 49 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन जिला परियोजना अधिकारी, डॉ. हेमंत यादव द्वारा किया गया। इस आयोजन में श्री सुधीर कन्नौजिया (जे.आर.एफ.) ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि श्री ओम प्रकाश यादव प्रबन्धक एवं विनीत प्रकाश (मैनेजर) ने स्वागत संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सर्वश्री जंग बहादुर यादव (वन दरोगा), सत्येन्द्र कुमार यादव (वन रक्षक), महेंद्र कुमार मौर्य, बीना पांडे, सबीना बानो, राधेश्याम गोंड, अजय कुमार, छेदीलाल, धनंजय पाल ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।