दुष्कर्म मामले में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामरण जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मधुबन के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस द्वारा उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 11.09.2024 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम छतहरा के पास से मु0अ0सं0 112/24 धारा 61(2), 351(2), 70(1) बीएनएस व धारा 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण अरूण यादव पुत्र देवेन्द्र यादव, हरिवंश यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण छतहरा, अनीष यादव पुत्र अनील यादव निवासी पहाडीपुर थाना रामपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–

1. अरूण यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी छतहरा थाना रामपुर जनपद मऊ । 2. हरिवंश यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी छतहरा थाना रामपुर जनपद मऊ । 3. अनीष यादव पुत्र अनील यादव निवासी पहाडीपुर थाना रामपुर जनपद मऊ ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–

1. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, थाना रामपुर, मऊ । 2. उ0नि0 विक्की कुमार, थाना रामपुर, मऊ । 3. उ0नि0 प्रदीप कुमार, थाना रामपुर, मऊ । 4. हे0का0 अखिलेश यादव, थाना रामपुर, मऊ । 5. हे0का0 रविन्द्र कुमार, थाना रामपुर, मऊ । 6. का0 ज्यूतलाल, थाना रामपुर, मऊ । 7. का0 विपिन यादव, थाना रामपुर, मऊ ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज