03 गुमशुदा नाबालिग 04 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर, किया गया परिजनों को सुपुर्द

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 10/11.09.2024 की रात्रि में 03 गुमशुदा नाबालिगों 04 घंटे के अन्दर ईट भठ्ठे ग्राम दुर्जेपुर थाना क्षेत्र रानीपुर में रात्रि में 2 बजे सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।


उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.9.2024 को रात्रि लगभग 10:00 बजे राहुल दुबे पुत्र बृज नारायण दुबे ग्राम बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ ने सूचना दिया कि मेरे गांव के सुमन पुत्री अरविंद उम्र करीब 16 वर्ष, खुशबू पुत्री अनिल उम्र करीब 09 वर्ष एवं सूरज पुत्र अनिल उम्र करीब 12 वर्ष निवासीगण नोहरपुर थाना रानीपुर मऊ, मेरे यहां किसी कार्य से आए थे वापस अपने घर के लिए शाम 05:00 बजे निकले लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। इस सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त नाबालिगों की अतिशीघ्र सकुशल बरामदगी किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों नाबालिगों को ईट भठ्ठे ग्राम दुर्जेपुर थाना क्षेत्र रानीपुर में रात्रि में 2 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया तथा परिजनों को सुपुर्द किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज