बकाया कर को जमा कराने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर होगी कार्यवाही

जनपद के समस्त वाहन स्वामी अपने बकाया वाहनों के प्रति बकाया कर को यथाशीघ्र करें जमा

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन / प्रवर्तन सुहेल अहमद ने बताया कि जनपद के समस्त वाहन स्वामी अपने बकाया वाहनों के प्रति बकाया कर को यथाशीघ्र जमा करें, साथ ही यह भी अवगत कराना है कि कार्यालय के सभी कर्मचारियों की टीम बनाकर बकाया वाहनों के नोटिस एवं वसूली पत्र जारी किये जा रहे हैं तथा वाहन स्वामियों के मोबाइल पर फोन करके बकाया कर को जमा कराने के लिए डोर-टू-डोर नॉक की भी कार्यवाही की जा रही है, जिससे बकाया कर की वसूली शत-प्रतिशत की जा सके। जनपद मऊ के बकाया कर की वसूली हेतु अन्य जनपदों के प्रवर्तन अधिकारियों की ड्यूटी जनपद मऊ में लगायी गयी है, जिससे प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बकाये की वाहनों का संचालन होते पाये जाने पर नियमानसुार बन्द/चालान की कार्यवाही की जायेगी। अन्यथा की स्थिति में वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज