जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 19 जून से 26 जून 2024 तक चलेगी। इस दौरान जिलाधिकारी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस प्रतियोगिता में आगरा, झांसी, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, देवरिया, चित्रकूट, मेरठ, आजमगढ़, मिर्जापुर, बस्ती मंडल आदि टीमो द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का पहला मैच आजमगढ़ मंडल एवं सहारनपुर मंडल की टीम के बीच संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया गया तथा सभी टीमों के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज