Omicron Virus : मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा, रात 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा लागू
तहलका डेस्क, शुभम वाधवानी
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर देश में काफी सतर्कता बरती जा रही है। कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है।
भोपाल, राज्य ब्यूरो। फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 36 दिनों (17 नवंबर) बाद गुरुवार से प्रदेश भर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू लागू कर दिया है। इस दौरान लोग जरूरी काम से ही घर से निकल सकेंगे। जनता के नाम संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरवार को रात्रिकालीन कफ्र्यू की घोषषणा करते हुए कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, पर शारीरिक दूरी का क़़डाई से पालन करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गुरवार को कोरोना के 30 नए प्रकरण सामने आए हैं।
इंदौर-भोपाल में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामले नवंबर की तुलना में तीन गुना हो गए हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रकरण भी जल्द सामने आने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। रात्रिकालीन कफ्र्यू के बाद भी जरूरी हुआ तो और उपाय करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का प्रकरण सामने आता है तो पर्याप्त जगह होने पर ही मरीज को घर में आइसोलेट किया जाएगा। घर में पर्याप्त जगह नहीं होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएंगे। उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन के रूप में कोरोना देश के 16 राज्यों में आ चुका है। पिछले अनुभव बताते हैं कि पहली व दूसरी लहर ऐसे ही आई। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली में एक हफ्ते से प्रकरण बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषषय हैं। इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लोगों का आना--जाना लगा रहता है। पिछली दोनों लहर में महाराष्ट्र एवं गुजरात में प्रकरण ब़़ढने के बाद मध्य प्रदेश में सामने आना शुरू हुए। वहीं इंदौर और भोपाल से प्रदेश में संक्रमण की शुरआत हुई।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि मास्क जरूर लगाएं। भीड़ में न जाएं और कोरोना का टीका जरूर लगवा लें। जिसने पहली डोज लगवा ली है, वह दूसरी जरूर लगवाए।