फार्म 12 डी के तहत प्राप्त सुविधा का लाभ लेते हुए जनपद की समस्त विधानसभाओं के दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने शत प्रतिशत किया मतदान।

कुल 86 मतदाताओं में से 85 ने किया मतदान,घोसी विधानसभा क्षेत्र से एक दिव्यांग मतदाता की हो चुकी है मौत

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को फार्म 12 डी के तहत घर बैठे बैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा प्रदान की गई थी। इसके दृष्टिगत जनपद की समस्त विधानसभाओं के 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 56 तथा दिव्यांग मतदाताओं के कुल 30 लोगों ने फार्म 12 डी के तहत घर बैठे मतदान की सुविधा चाही थी। इसके दृष्टिगत आज प्रातः 9:00 बजे पोलिंग पार्टिया कलेक्ट्रेट परिसर से निर्धारित चार्ट के अनुसार विधानसभा वार भ्रमण करते हुए ऐसे समस्त मतदाताओं से घर बैठे मतदान कराया। विधानसभा क्षेत्र घोसी के एक दिव्यांग मतदाता की मृत्यु के कारण कुल 29 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मत का प्रयोग किया। पचासी वर्ष से अधिक आयु के विधानसभा क्षेत्र मधुबन से 7, घोसी विधानसभा से 20, मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा से 9 तथा विधानसभा क्षेत्र मऊ से कुल 20 आवेदन फार्म 12 डी के तहत प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं ने विधानसभा क्षेत्र मधुबन से 4, घोसी से 11, अहमदाबाद गोहाना से 7 तथा विधानसभा क्षेत्र मऊ से 8 लोगों ने फॉर्म 12 डी के तहत घर बैठे मतदान की सुविधा हेतु आवेदन किया था। इस प्रकार 85 वर्ष से अधिक आयु के 56 एवं दिव्यांग मतदाताओं के कुल 29 लोगों ने फार्म 12 डी के तहत प्राप्त सुविधा का लाभ लेते हुए घर बैठे मतदान किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज