मंत्री एके शर्मा के गांव से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लगाया गया कैंप

मऊ, एक दिवसीय प्रवास पर मऊ पहुंचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा। कैबिनेट मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काझा खुर्द में आयोजित प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य गरीब कल्याण की योजनाओं के कैम्प का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर की। उसके पश्चात उन्होंने शीतला माता मंदिर प्रांगण में शीतला माता मंदिर द्वार का उद्घाटन किया।

वहीं उन्होंने बहुउद्देशीय भवन मंगलम में स्नेह मिलन कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से वार्ता कर विकास की राह पर जिले को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में जनपद मऊ के उनके पैतृक आवास काझाखुर्द एवं बड़ागांव में लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए बुधवार एवं गुरुवार को 02 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विभिन्न विभागों से प्राप्त 142 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, शादी अनुदान, विधवा पेंशन, आय - जाति-निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के आवेदनों का सत्यापन किया गया और कैंप में आई कुल 142 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। कैंप में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग, प्रोविजन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मऊ, नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन आदि विभागों ने स्टाल लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया और उनकी समस्याओं का समाधान किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने शीतला माता मंदिर द्वार का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता शीतला के धाम से उनका बहुत पुराना नाता है। उनकी माता जी बचपन से ही उनको यहां लेकर आती थीं। इस धाम के लिए कितना भी कर दिया वो हमेशा कम ही रहेगा। इस मंदिर के द्वार के काम बहुत दिनों से उनके मन में था और अब यह कार्य पूरा हुआ है, उसके लिए आप सभी का स्नेह और प्यार हमेशा बना रहे हुए उनके द्वारा धाम के लिये कोई भी कार्य करने योग्य हो वो उन्हें बता दिया जाये, उसे पूरा करने का वो भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मऊ में 3000 करोड़ रूपये के कार्य अभी तक कराये गए हैं। मंगलम में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राजनीती विकास और प्रगति की वाहक होती है। आज आप जिस भवन में बैठे हैं इसका निर्माण 10 माह के रिकॉर्ड समय में 9 की लागत से पूर्ण किया गया है। इस प्रकार का भवन पूरे पूर्वांचल में आपको देखने को नहीं मिलेगा। इसी प्रकार से मऊ के विकास के लिए जो भी काम आपके द्वारा बताया जायेगा, उसे भी अपने दोनों विभाग समेत अन्य विभागों से भी सामंजस्य स्थापित कर पूर्ण कराया जायेगा। मंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जाति, धर्म की राजनीती को छोड़कर विकास और प्रगति की करनी चाहिए। चुनाव में प्रत्याशी किस जाति, किस धर्म का है, हमें इससे ज्यादा यह देखना चाहिए कि प्रदेश और देश में सरकार किस दल की सरकार बन रही है।कौन सा दल हमारे क्षेत्र के विकास का वाहक है। मंत्री श्री शर्मा ने चुनाव परिणामों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि यह परिणाम हमें फिर से एकजुट होकर अपनी कमियों को दूर करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनके सुझाव जानें और साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का सन्देश दिया। मंत्री श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं के विचारों को सुना तथा उनसे विचार विमर्श किया कि किस तरह से जिले में भाजपा को और अधिक मजबूत किया जाए। अनेकों कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने अनुभव को साझा किया तथा अपने विचार भी रखे। स्नेह मिलन कार्यक्रम में योगेन्द्र नाथ राय, जिलाध्यक नूपुर अग्रवाल, दुर्गविजय राय अजय कुमार, प्रवीण गुप्ता अखिलेश तिवारी त्रिभुवन प्रसाद एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज