पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां वैश्विक भूतापन को कम करने के लिए कई सारे प्रयास किया जा रहे हैं। वही जनपद मौखी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा एफडीआर की तकनीकी से बनाए गए सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कर भूतापन को कम करने के लिए भगीरथ प्रयास किया जा रहा है।

क्या है एफ डी आर तकनीक?

एफडीआर तकनीकी के माध्यम से बनाए गए सड़कों में पुरानी सड़कों में प्रयोग किए गए गिट्टी और मिट्टी का पुनः प्रयोग पर्यावरण के अंधाधुंध दोहन को काम किया जा रहा है जिससे वृक्षों की बेतरतिब कटाई को कम किया जा सके और पहाड़ों को कुंड होने से बचाया जाए। मऊ की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू खंड द्वारा एफडीआई तकनीकी से निर्माण किए हुए मार्गो में पूर्व में प्रयोग किए गए गिट्टी एवं प्राकृतिक संसाधनों का न्यूनतम प्रयोग करते हुए सड़के बनाई जा रही है। सरकार की मंशा अनुरूप वैश्विक भूतापन को कम करने का यह प्रयास लोगों में चर्चाओं में बना हुआ है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज