शिकायत मिलने पर पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्माण स्थलों का निरीक्षण, गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जताई नाराजगी

गुणवत्ता को ठीक कर मुझे अवगत करायंे ठेकेदार-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। मऊ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने आज निमार्ण विभाग के अधिकारियों एवं जेई निर्माण मनोज सोनकर के साथ कई निर्माणा स्थलों का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष जी का यह निरीक्षण शिकायत मिलने के उपरान्त हुआ है। इसी क्रम में कुछ कार्य स्थलों पर विवादों का भी निरीक्षण किया गया। श्री जमाल ने बताया कि जिन स्थलों का शिकायत के आधार पर आज निरीक्षण किया गया है उन में वार्ड नं0 12 स्थित निजामुद्दीनपुरा में लगभग 8 लाख रूपये से निर्मित हो रहे अनिल सिंह के मकान से मानसरोवर पैलेस होते हुये व्हाइट पैलेस के आगे एनएच 29 तक पिच रोड की गुणवत्ता को जांच कर सम्बन्धित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिया। इसी प्रकार 39 लाख रूपये की लागत से सुन्दरीकृत हो रहे निजामुद्दीनपुरा पार्क की धीमी गति पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की तथा इसकी निर्माण गति को तेज करने का भी निर्देश दिया। इसी के साथ लगभग 13 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सिकटिया पुल स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल से सम्बद्ध सड़क का निरीक्षण किया। दाड़ी स्थित राजभर बस्ती में हो रहे रास्ता व नाली निर्माण का कार्य विवाद के चलते बाधित था। पालिकाध्यक्ष ने स्वयं विवादास्पद स्थल पर पहुंच कर सभी पक्षों को बुला कर रास्ता निर्माण में विद्यमान विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। इस प्रयास के चलते जितना विवाद हल हो सका वहां तक निर्माण कराने की ताकीद की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज