मऊ के दुर्गाशंकर मिश्र बने उत्तरप्रदेश के नये चीफ सेक्रेटरी

● उत्तर प्रदेश के नये चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की कहानी, जिनका सफलता सदा कदम चूमती रही मधुबन/ मऊ। वर्ष 2021 के आखिरी व नववर्ष 2022 के आगमन के पहले मऊ जनपद के शहीदी धरती मधुबन ने हर मऊ वासियों का मस्तिष्क गर्व से ऊंचा कर दिया। मऊ ही नहीं पूर्वांचल के गौरव पहाड़ीपुर गांव निवासी 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व वर्तमान में भारत सरकार में आवास और शहरी मामलों के सचिव तथा दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश सरकार में चीफ सेक्रेटरी का पदभार मिलने की खबर पर चंहु ओर खुशी का माहौल है। जैसे ही इस बात की सूचना पैतृक गांव पहाड़ीपुर खिरिया के लोगों को हुई उनमें खुशी कि लहर दौड़ गई, लोग एक दूसरें को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किये। सोशल मीडिया पर लोगों ने मऊ के इस गौरव के प्रति बधाई दे रहे हैं।



बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाले दुर्गा शंकर मिश्रा हमेशा आगे बढ़ना ही सीखें, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखने की कोशिश नहीं की। कक्षा 5 तक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर में शिक्षा लेने के बाद वे कक्षा 6 की पढ़ाई के लिए गांव के समीप गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज मारूफपुर में चले गए। वहां पर वे पढ़ाई करने के साथ, भारत सरकार के आवासीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम में आवेदन किया था और उसमें उनका सलेक्शन हो गया। फिर क्या था श्री मिश्रा कक्षा 7 से हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई करने के लिए विकास विद्यालय रांची में चले गए। वहां पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने बीएचयू के लिए आईआईटी में आवेदन किया था। जहां उनका सलेक्शन हो गया और वह बीएचयू में पढ़ाई शुरू कर दिए। वहां 1 वर्ष पढ़ाई पूरा हुआ था कि उन्हें कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी हुई की बीएचयू से बेहतर कानपुर आईआईटी है और वे कानपुर आईआईटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर बैठे। वहां भी उनका सेलेक्शन हो गया। श्री मिश्रा को कानपुर से बीटेक की पढ़ाई साढ़े 4 साल में पूरी करते ही उसी वर्ष उनका 3 सलेक्शन हो गया। जिसमें इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज तथा यूपी कैडर का आईएएस मिला और उन्होंने यूपी कैडर के आईएएस को चुना।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज