बेटिंग एप के जरिए मनी लांड्रिंग केस में रणबीर कपूर का नाम आया सामने: ED ने भेजा समन।


बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है महादेव आनलाइन बैटिंग ऐप कैसे में रणवीर का नाम 5000 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में सामने आया है केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्र की शादी में भी वो शामिल हुए थे।


बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है महादेव आनलाइन बैटिंग ऐप कैसे में रणवीर का नाम 5000 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में सामने आया है केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्र की शादी में भी वो शामिल हुए थे। आरोप है कि रणबीर समेत कई सिलेब्रिटीज को इसके लिये हवाला के जरिए पैसे दिए गए थे। रणवीर पर इस ऐप के प्रमोशन का भी आरोप है EDका दावा है कि रणबीर को बड़ी रकम कैश के रूप में मिली|ED ऑनलाइन गेम के जरिए विज्ञापन की फंडिंग की भी जांच करेगी| अब देखना है कि रणबीर कपूर ED के सामने पेश होते हैं या फिर अपने वकील के जरिए ही इस समन का जवाब देंगे। इससे पहले खबर थी कि ED इस मामले में टाइगर श्रॉफ नुसरत भरूचा सुखविंदर सिंह नेहा कक्कड़ और सनी लियोन सनी समेत 17 सेलिब्रिटी से पूछताछ कर सकती हैं । अब रणबीर का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हो गया है ED इन दोनों 5000 मनी लांड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बेटिंग एप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि ओपपल के खिलाफ जांच कर रही है। सौरभ ने दुबई में इसी साल हुई अपनी शादी में तकरीबन 200 करोड रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी से लेबस में परफॉर्म भी किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज