इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा आदिपुरुष-विवाद, नई जनहित याचिका पर लखनऊ बेंच करेगा सुनवाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ आदिपुरुष फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाली एक अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। यह अर्जी पहले से दायर एक जनहित याचिका में डाली गई है। यह याचिका फिल्म रिलीज के काफी पहले याची कुलदीप तिवारी की ओर से दाखिल की गई थी जो कि अभी विचाराधीन है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ आदिपुरुष फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाली एक अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। यह अर्जी पहले से दायर एक जनहित याचिका में डाली गई है। यह याचिका फिल्म रिलीज के काफी पहले याची कुलदीप तिवारी की ओर से दाखिल की गई थी जो कि अभी विचाराधीन है।
सोमवार को याची कुलदीप तिवारी की ओर से दाखिल याचिका से संबंधित एक संशोधन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई, जिसे जस्टिस राजेश सिंह चौहान एवं जस्टिस श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने मंजूर कर लिया। उक्त संशोधन प्रार्थना पत्र के जरिए याची ने फिल्म के तमाम दृश्यों व संवादों पर आपत्ति जताई है।
सेंसर को जारी किया जा चुका है नोटिस
दरअसल, यह याचिका पिछले वर्ष फिल्म का टीजर जारी होने के बाद ही दाखिल की गई थी। इस पर 10 जनवरी, 2023 को पीठ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड व भारतीय सेंसर बोर्ड को नोटिस भी जारी कर चुकी है। याचिका में सीता का चरित्र निभाने वाली अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाए जाने को लेकर आपत्ति की गई है।
नई याचिका पर भी आज ही होगी सुनवाई
आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध एक नई जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है। यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो गई है। याचिका नवीन धवन की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में फिल्म के तमाम दृश्यों और संवादों को घोर आपत्तिजनक बताते हुए, इसे स्वीकृति देने के लिए भारतीय सेंसर बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।