किशोर कारागार का किया गया औचक निरीक्षण

उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 19.12.2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री अभिनय कुमार मिश्रा एवं समिति के अन्य सदस्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता चैधरी, उपजिलाधिकारी श्री आनंद कन्नौजिया, श्रेत्राधिकारीे नगर श्री शीलता प्रसाद पाण्डेय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में संचालित गतिविधियां यथा-योग/ध्यान, बागवानी, स्क्रिप्ट, रंगमंच, पेन्टिग, खेल इत्यादि के सम्बन्ध में किशोरों से पूछताछ की गयी। इस दौरान उक्त गतिविधियों में प्रशिक्षण हेतु नामित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देते हुए पाया गया। पूछताछ के दौरान उपस्थित मनोवैज्ञानिक शिक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण से किशोरों का शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव हो रहा है। इस दौरान जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर द्वारा राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह द्वारा बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह में कुल 99 किशोर निरुद्ध हैं जिसमें मऊ के 33, आजमगढ़ के 39, बलिया के 22, गोरखपुर के 02 मेरठ के 01 सोनभद्र के 01 तथा बहराइच के 01 के है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज