राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, निकाली गई रैलियां

ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को किया जागरूक।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत संचालित मतदाता जागरूकता अभियानों में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। इसके अलावा जीवन राम इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवदह एवं शिक्षा क्षेत्र बड़राव के कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैलियो का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए घर-घर संपर्क कर रैली निकाली। विकासखंड दोहरीघाट एवं परदहा में भी संबंधित ग्राम सचिवों एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर के नेतृत्व में प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज