जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों एवं छात्रों को दिलाई मतदान हेतु संकल्प,निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय एवं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में विकासखंड रानीपुर के कंपोजिट विद्यालय कमथरी एवं शिक्षा क्षेत्र घोसी के कंपोजिट विद्यालय सिपाह में अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रयास करने की अपील भी की। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैलियां भी निकाली गई।इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्र, अभिभावक, शिक्षकों सहित क्षेत्र के विशिष्ट गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।